Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 01 Sneak Peek | 23 Nov 2019: सलमान ने लगाईं असीम और सिद्धार्थ की क्लास
2021-02-22 0 Dailymotion
इस हफ्ते के लगभग सभी एपिसोड में सिर्फ हमने लड़ाई झगड़े होते हुए देखा. इस पूरे ड्रामे से शो के होस्ट सलमान खान भी अपसेट नजर आए. उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा. ऐसे में सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बर्ताव पर उंगली उठाई और जमकर फटकार लगाई.